#Faridabad #Battery #Factory #Fire
Faridabad में एक Battery बनाने वाली Factory में Saturday को भीषण Fire लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही fire brigade की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची। बैटरी बनाने वाली यह Factory Sector 35 के Anangpur में है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाया।